हनुमान शिला पापड़ीधार के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन मंत्री महाराज को सौंपा ज्ञापन - संजय कुंवर बड़ागांव जोशीमठ

बड़ागाँव: तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन बढ़ाने बावत हनुमान शिला पापड़ीधार के सौंन्दर्यकरण हेतु पर्यटन मंत्री महाराज को सौपा ज्ञापन।

विकास खंड जोशीमठ के ग्राम पंचायत बड़ागाँव के अंतर्गत पड़ने वाला पापड़ी धार मलारी रूट पर सड़क के दूसरी छोर पर सड़क किनारे एक दिव्य हनुमान शिला स्थित है।जो वर्तमान में क्षेत्र के लोगों सहित पर्यटकों  के आस्था और आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। जिसे अब मूर्त रूप देने के लिए क्षेत्र में लोगों की आस्था बढ़ गई है। ऐसे में जबकि इसी रूट पर छोटे अमर नाथ टिम्मेरसेंन भविष्य बदरी धाम सहित कई अन्य धार्मिक स्थल मौजूद हैं ऐसे में अब इस हनुमान शिला के रख रखाव की बात सामने आने लगी ही। ग्रामीण भाजपा मंडल जोशीमठ के मीडिया प्रभारी ने इस और एक ठोस कदम आगे बढ़ाते हुए सूबे के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल  महाराज से भेंट कर उन्हे हनुमान शिला बड़ागाँव के सौंदर्यकरण पर्यटन महकमे से कराने की गुहार लगाई है।पर्यटन मंत्री श्री महाराज को अवगत कराते हुए भूपाल सिंह रावत ने बताया की हनुमान शिला का विकास करने से क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन के साथ- साथ तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन को भी सीमांत क्षेत्र में नया आयाम मिलेगा। वहीं ग्राम बड़गांव के पूर्व प्रधान हरीश भंडारी कहते हैं कि आने वाले समय में हनुमान शिला धौली गंगा घाटी के धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार तो होगा अपितु लोकल साइड का भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा।और भविष्य बदरी धाम से पहले हनुमान चट्टी के रूप में ये हनुमान शिला जानी जायेगी जरूरत सिर्फ सहयोग और जागरूक होने की है।