जोशीमठ बदरीनाथ बायपास पर ट्रक फसने से सड़क बाधित - संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ : नरसिंह मंदिर बदरीनाथ बायपास सड़क में एक ट्रक फसनें से सड़क बाधित



जोशीमठ बायपास नरसिंह मंदिर बदरीनाथ मोटर मार्ग पर होटल उदय पैलेस से 100मीटर की दूरी पर खड़ी चढ़ाई में आज सुबह एक ट्रक के फसने से बायपास सड़क बाधित हो गई है।जिसके कारण नरसिंह मंदिर रोड पर कई घण्टे आवाजाही बाधित रही। जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की और जाने वाले यात्री वाहनों को इसके चलते जोशीमठ मुख्य बाजार से बदरीनाथ भेजा जा रहा है।