प्रधान को जान से मारने की धमकी - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

जोशीमठ विकास खंड के उर्गम की ग्राम प्रधान मिंकल देवी को दिल्ली निवासी  राहुल जिसने उर्गम में लीज पर जमीन ली है ने जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को परेशान किया जा रहा है।  ग्रामीणों को धमकी दे रहा है कि यदि मुझे नागरिकता नही दी गयी तो गुंडे लाकर मरवा दूंगा। गांव के सार्वजनिक रास्ते बंद किया जा रहा साथ ही गदेरे में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। उक्त मामले में प्रधान द्वारा जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया गया कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।