रजनी भंडारी ने किया जोशीमठ के सीमांत गाँवों का भ्रमण, कोविड से बचाव के लिए मास्क एवं दवाईयां वितरण किया - संजय कुंवर जोशीमठ

रविन्द्र सिंह नेगी मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी चमोली ने बताया कि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी ने विकासखण्ड जोशीमठ के दूरस्थ गांवों भल्ला गांव, लाता, रेणी आदि गाँवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए, ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए सुरक्षित व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया।



महिला मंगल दलों को मास्क, थर्मामीटर मशीन(थर्मल स्क्रीनिंग मशीन) दवाई छिड़काव की स्प्रे मशीनें, फिनाइल, बिलिचिंग पाउडर, छिडकाव दवाईयां का वितरण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ  शैलेन्द्र पंवार अध्यक्ष नगरपालिका जोशीमठ, हरीश परमार प्रमुख जोशीमठ, प्रकाश रावत पूर्व प्रमुख जोशीमठ, दिगम्बर सिंह रावत प्रधान डुंग्री, हरेन्द्रसिहं राणा महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी जोशीमठ, यशपाल डुंगरियाल, प्रधान भल्लागांव लक्ष्मण सिंह, प्रधान रैणी श्रीमती शोभा देवी, प्रधान रैणी चक सुभाई भवान सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।