सूबे के आखिरी छोर पर बसे सीमांत सरहदी ब्लॉक जोशीमठ BSNL (बी०एस०एन०एल०) दूर संचार की इंटर नेट सेवा पर भाई साहब नहीं लगूंगा नाम का जुमला सटीक बैठ रहा है। बीते कई माह से यहाँ बी,एस,एन,एल की ब्रॉड बैंड सेवा ठप पड़ी हुई है।
जिससे नगर में आम आदमी से लेकर सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हो रहा है। वहीं दूर दराज से जोशीमठ मुख्यालय पहुँच रहे ग्रामीणों के सरकारी गैर सरकारी कामकाज नहीं हो पा रहे हैं। लोगों को बिना इंटरनेट के काम बगेर बैरंग ही घर वापस लौटना पड़ रहा है।
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर आल वेदर रोड का कार्य चल है जिसकी वजह से यहाँ भारत संचार सेवा निगम की ब्रौड बैंड सेवा प्रदान करने वाली OFC,ओ०एफ०सी० लाईन बार बार कट रही है। जिसकी वजह से ब्रांड बैंड सेवा बार - बार बाधित हो रही है। ब्रॉड बैंड सेवा बाधित होने से नगर के दर्जनों साइबर कैफे संचालक काफी परेशान है। वही ब्रॉड बैंड सेवा बाधित होने से पिछले 15 दोनों से पोस्ट आफिस में भी काम काज बाधित है।ग्रामीण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बी एस एन एल की इंटरनेट सेवा महीने में 10 दिन रहती है।लेकिन विभाग द्वारा पूरा बिल हाथ में थमा दिया जाता है।जिससे अब लोग ने बी,एस,एन,एल, को छोड़ कर अन्य कंपनी का इंटर नेट का उपयोग करने को मजबूर हैं।