औली: एम& एसआई औली का पर्वतारोहण कोर्स सम्पन,अधिकारी भूपेश नौटियाल और दिलीप शान को मिली श्री सोनम पुल्झोर ट्रॉफी
साहसिक खेलों एवं प्रशिक्षण के लिए विख्यात पर्वतारोहण एवं स्कीइंग् संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल औली में 110वें बेसिक पर्वतरोहण कोर्स एवं 65वें अग्रिम माउंटनियरिंग कोर्स का समापन गंभीर सिंह चौहान उप महानिरीक्षक/प्रधानाचार्य M & SI औली की अध्यक्षता में किया गया।
14दिवसीय एडवेंचर कोर्स में लगभग 99 अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी महिलाकर्मी,सहित अन्य ट्रेनीजों ने भाग लिया, कोर्स के दौरान रॉक क्लैम्बिंग, आईस एंकर, रॉक क्राफ्ट, स्नो क्राफ्ट, रिवर रेस्कु,जैसे विषयों की जानकारी दिया गया। वही आज समापन के अवसर पर गंभीर सिंह चौहान उप महानिरीक्षक M& SI औली द्वारा कोर्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी भूपेश नौटियाल सहायक सेनानी जीडी,और दिलीप शान सहायक सेनानी जीडी,को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के लिए "श्री सोनम पुल्झोर ट्राफी" से से सम्मानित किया गया।