बदरीनाथ हाईवे खुलने से तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ के गुलाबकोटि हेलंग के समीप रविवार रात से बाधित बदरीनाथ नेशनल हाई वे अब वाहनों की आवाजाही हेतु खुल गया है।डबल रोड कटिंग के दौरान देर रात से हाई वे गुलाबकोटी के पास चट्टांन टूटने के कारण बन्द था सड़क पर भारी मलवे के कारण सड़क को खोलने में करीब 10घण्टे का समय लगा।इस दौरान राजमार्ग के दोनों और यात्रा वाहनों की लंबी कतार लग गई।सीजन के चलते चारधाम यात्रा सहित अन्य पर्यटकों की आमद से यात्री वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई।जो जोशीमठ तक देखी गई।बमुश्किल शाम को सड़क मार्ग आवाजाही हेतु सुचारु किया गया तो तीर्थ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।