बदरीनाथ से बड़ी खबर : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किए बदरीनाथ के दर्शन - उत्तराखंड विधानसभा के माननीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल का जनपद चमोली भ्रमण कार्यक्रम।मा0 अध्यक्ष हैलीकाप्टर द्वारा आज करीब 11ः35 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड पहुंचें। यहाॅ से कार द्वारा बद्रीनाथ मंदिर पहुंचकर विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल नें श्री बद्री विशाल भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की,देव स्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बी०डी०सिंह नें मंदिर परिसर में किया विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द का स्वागत,वही धाम में अभी अल्प विश्राम कर रहे ही प्रेम चन्द अग्रवाल। इसके बाद अपराह्न 1ः45 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड से प्रस्थान कर जोशीमठ पहुॅचेंगे।