चलो चौमासी - केदारनाथ अभियान को विधायक व पुलिस महानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : बेरोजगारों को रोजगार, चलो चौमासी - केदारनाथ अभियान के तहत 22 सदस्यों के दल को केदारनाथ विधायक मनोज रावत व पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने मुख्य बाजार गुप्तकाशी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल रविवार को प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चौमासी गाँव पहुँच गया है। तथा सोमवार को चौमासी - खाम - हथनी - केदारनाथ पहुंचेगा तथा मंगलवार को दल उसी पैदल मार्ग से वापस चौमासी पहुंचने पर तीन दिवसीय अभियान का समापन होगा। दल में 16 स्थानीय साहसी युवा, 4 एस डी आर एफ तथा वन विभाग के दो कर्मचारी मौजूद हैं, साथ दल में पत्रकार भी शामिल हैं।  


 


बेरोजगारों को रोजगार, चलो चौमासी से केदारनाथ दल को रवाना करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि दल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके तथा केदार घाटी के सभी पैदल ट्रैकों को नयी पहचान मिल सके।उन्होंने कहा कि केदार घाटी के अन्तर्गत असंख्य पैदल ट्रैक हैं जिन्हें विकसित करने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे, श्री रावत ने कहा कि कालीमठ घाटी के अन्तर्गत चौमासी - खाम - केदारनाथ, चौमासी - खाम - मनणी तथा मनणी - रासी पैदल ट्रैकों को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है। तथा यह क्षेत्र पर्यटन के साथ तीर्थाटन से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने कहा कि हिमालय के आंचल में बसे भूभाग में पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं! पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर दल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय रोजगार को तलाशना तथा पैदल मार्गों का जायजा लेना है। दल का नेतृत्व कर रहे चौमासी के प्रधान मुलायम सिंह तिन्दोरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पर्यटन व्यवसाय से युवाओं को जोडना है। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, बीरेन्द्र असवाल, अजयबीर भण्डारी, सभासद रविन्द्र रावत, प्रेम सिंह नेगी, क्षेपस रोमेश्वरी भटट्, बलवीर रावत, दौलत पंवार, उदय सिंह चौहान, कर्मवीर कुवर, मनीष बगवाडी, हिमाशु सेमवाल, ईश्वर खण्डूरी, महिपाल कुवर, अवतार सिंह, थानाध्यक्ष राजेन्द्र रौतेला सतेन्द्र तिन्दोरी, राय सिंह तिन्दोरी, सुरजीत तिन्दोरी, रणजीत, विपिन, अमित, भूपेंद्र सिंह कही युवा, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।