कोरोना संकट के बाद पहली बार पर्यटकों ने चैयर लिफ्ट का उठाया लुत्फ़ - संजय कुंवर औली

औली "कोरोना संकट से बंद पड़ी GMVN औली की चैयर कार का संचालन फिर हुआ शुरू,पर्यटकों ने भी  खूब लुफ्त उठाया।



उत्तराखंड सरकार द्वारा अनलॉक डाउन - 5 छूट मिलते ही पर्यटक पहाड़ी पर्यटन स्थलों की और रुख करने लगे हैं।जिससे कोरोना संकट से जूझ रहे पर्यटन व्यवसाय और व्यवसाई दोनों फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं। शीतकालीन पर्यटन नगरी औली में अनलॉक डाउन 5 में जहाँ GMVN की चियर कार एक बार फिर से पर्यटकों के सफर के लिए चलने लगी है। कोरोना संकट में बंद होने के बाद सरकार और  प्रशासन के निर्देश पर आज फिर से शुरू हुई इस चेयर लिफ्ट का औली पहुँचे पर्यटकों ने खूब लुफ्त उठाया। 800मीटर लंबी इस चैयर लिफ्ट का एक व्यक्ति का आने जाने का किराया 500 रुपया है। लिफ्ट से सफर के दौरान आप नंदादेवी हिमशिखर सहित दर्जनों हाथी घोड़ा पालकी सहित अन्य बर्फ़ीली चोटियों का आनंद उठा सकते हैं।


यूरोपीय शैली में बनी औली की ढलानों पर लगी 800मीटर की ये चेयर लिफ्ट आस्ट्रिया की मदद से स्थापित है। जिसमें चार - चार सीट के कई दर्जन केबिन बने हैं।एकबार में एक चेयर लिफ्ट में करीब 70से 80पर्यटक आवा जाही कर सकते हैं।कोरोना संकट में बंद पड़ी इन विदेशी उपकरणों का फिर से संचालन होना औली ही नही बल्कि स्थानीय पर्यटन के लिये अच्छी खबर है।