ऊखीमठ: विकासखंड अगस्तयमुनि की ग्राम पंचायत क्यूडी़ ढौडिक गाँव में 16 वर्षों बाद आयोजित रामलीला मंचन के छटवे दिन सीता हरण की लीला बहुत ही मार्मिक रही।
रावण द्वारा पंचवटी में छल से सीता के हरण के बाद सीता का व्याकुल होकर लक्ष्मण को पुकारने पर हर एक दर्शक भावुक हो उठा।जबकि लोक गायक शिवराज सिंह देखी च छैछ कखी देखी होली प्रस्तुत पर हर एक दर्शक झूम उठा। सीता हरण लीला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि रामलीला के मंचन से हमें संघर्षों से जीने व सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जहाँ सुमति तहा सम्पत्ति दाना! विधायक मनोज रावत ने कहा कि आगर - ढौडिक - खडपतियाखाल को पी एम जी एस वाई के अन्तर्गत यातायात से जोड़ने व ढौडिक गाँव में सोलर पेयजल प्लाट को विद्युत से जोड़ने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि रामलीला के मंचन से ग्रामीणों में प्यार, प्रेम व सौहार्द बढ़ता है! नगर पालिका रूद्रप्रयाग सभासद सन्तोष रावत ने कहा कि ढौडिक जैसे सीमान्त गाँवों में राम लीला का मंचन होना सौभाग्य की बात है। राज्य आन्दोलनकारी मानवेन्द्र बर्त्वाल ने कहा कि राम लीला के मंचन से क्षेत्र में खुशहाली व समृद्धि बनती है! पी जी कालेज रूद्रप्रयाग छात्र संघ अध्यक्ष समपन्न नेगी कहा कि राम लीला के मंचन से ग्रामीणों में भाईचारा बना रहा है।
सीता हरण लीला में धनवीर - राम, प्रदीप - लक्ष्मण,मुकेश - सीता, देवेन्द्र - सूपर्णखा, विनोद - हनुमान, वीर बहादुर - रावण ने भूमिका निभाई जबकि मंच संचालन शिक्षाविद पुष्कर सिंह नेगी ने किया! इस मौके पर पूर्व सभासद सुनील झिक्वाण, दीप राणा, यदुवीर सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह नेगी, दिलवर सिंह नेगी, आनन्द सिंह, दलवीर सिंह, दर्शन सिंह राणा, अनोद सिंह नेगी, प्रदीप सिंह नेगी, कमला देवी, राजेश्वरी देवी, आशा देवी, सरस्वती देवी, कुमारी रंजू, कुमारी बबीता, शंकर सिंह नेगी, चन्दन नेगी, सूरज नेगी, अनीश नेगी, हर्षवर्धन नेगी, राकेश नेगी, सुबोध नेगी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे!