मां तेरे चरणों में मेरा जीवन समर्पण है आई हूं तेरे द्वारे तन - मन सब अर्पण है - शशि देवली गडोरा बंड क्षेत्र  चमोली

🌹 मां तेरे चरणों में🌹


मां तेरे चरणों में
मेरा जीवन समर्पण है
आई हूं तेरे द्वारे
तन - मन सब अर्पण है।


वंदन करूं मैं माता 
पूजा करुं मैं
तेरा ही ध्यान करुं 
तेरी ही बात करुं
अद्भुत है छवि न्यारी
चमत्कारी दर्पण है
मां तेरे चरणों में
मेरा जीवन समर्पण है।


शुम्भ - निशुम्भ मारे
दुष्टों का दलन करती
हाथों में चक्र लेकर
संतों के दुख हरती
नारायण संग विराजी है
अचंभित आकर्षण है
मां तेरे चरणों में
मेरा जीवन समर्पण है।


पान सुपारी माता
तेरे लिए लाई हूं
पूरन करो कारज
भक्ति में समाई हूं
त्रिलोक वासिनी मां
स्नेहरस कण - कण है
मां तेरे चरणों में
मेरा जीवन समर्पण है।



शशि देवली गडोरा बंड क्षेत्र पीपलकोटी गोपेश्वर
 चमोली उत्तराखण्ड