बदरीनाथ धाम में आज दोपहर में एक निर्माणाधीन होटल में भीषण आग लगने से कुछ वक़्त तक अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई बाद में आग पर काबू पा लिया गया। वहीं आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है। इस तीन मंजिला निर्माणधीन भवन के ऊपरी हिस्से में लगी इस भीषण आग के चलते होटल स्वामी को काफी नुकसान झेलना पडा है। थानाध्यक्ष बदरीनाथ सतेन्द्र नेगी ने बताया कि बदरीनाथ के अन्तर्गत एक होटल निर्माणाधीन है जिस पर आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, काफी नुकसान - संजय कुंवर बदरीनाथ