गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मा0 सांसद 18 अक्टूबर को सायं 6ः30 बजे कार से जोशीमठ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही करेंगे। अगले दिन 19 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे जोशीमठ से मेरग, बड़ागांव, ढाक, कर्छीगांव, रेगडीतुगासी, करछों, तपोवन, रेणी, लाता, सुराईथोठा में जनसंपर्क करते हुए डीजीबीआर कैम्प सुराईथोठा में दोपहर भोजन के साथ अल्प विश्राम करेंगे। दोपहर 2ः30 बजे सुराईथोठा से प्रस्थान कर जुमा, जेलम, कोषा में जनसंपर्क करते हुए सायं 5ः30 बजे मलारी पहुंचकर लोनिवि विश्राम गृह मलारी में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 20 अक्टूबर को मलारी से प्रस्थान कर 10 बजे रिमखिम बाॅर्डर का भ्रमण कर वापस मलारी पहुॅचकर अल्प विश्राम करेंगे। इसके बाद दोपहर 2ः00 बजे मलारी से प्रस्थान कर कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकियागांव, बाम्पा, गमशाली, नीती गांव में जनसंपर्क रात्रि विश्राम आईटीबीपी गेस्ट हाउस गमशाली में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 21 अक्टूबर को गमशाली से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जोशीमठ पहुॅचेंगे तथा यहाॅ पर सलूण डुंग्रा में जनसंपर्क करते हुए दोपहर 2ः00 बजे गोपेश्वर पहुॅचेंगे। गोपेश्वर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अपराह्न 3ः00 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक लेगें और रात्रि विश्राम लोनिवि गेस्ट हाउस गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 22 अक्टूबर को प्रातः 8ः00 बजे गोपेश्वर से गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे।