शनिवार को चमोली जिले में 29 कोरोना संक्रमित मिले, संख्या 1272 पहुंची

जोशीमठ सेलंग में एचसीसी के 15 कार्मिकों सहित शनिवार को जिले में 29 कोरोना पाॅजिटिव मिले। एचसीसी सेलंग के अलावा घाट ब्लाक के सैंती गांव से 5, गौचर से 3, कर्णप्रयाग से 2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। मायापुर, सैंजी, जल निगम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। जिले में कोविड वायरस से अब तक 1272 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 991 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।


कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। शनिवार को 472 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 30013 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 25809 सैंपल नेगेटिव तथा 1272 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1116 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।