टिहरी वाहन दुर्घटना में रूद्रप्रयाग की दीक्षा का शव मिला, 17 अक्टूबर को थी शादी, गांव में मातम पसरा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ: मंगलवार को टिहरी में वाहन दुर्घटना में 4 लोग लापता। दुर्घटना में लापता दीक्षा का शव मिला। नई टिहरी के बी पुरम में क्यूजा घाटी के मौली निवासी दीक्षा रावत का शव मिलने से तथा तीन अन्य लोगों के लापता होने से क्यूजा घाटी में मातम परसा हुआ है। युवती के परिजन , जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के टिहरी पहुंचने से गाँव की गलियां सुनी लग रही है! लापता तीन लोग किस गाँव व कहा के हैं इस बात का अभी भी संशय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार क्यूजा घाटी की मौली निवासी दीक्षा रावत मार्च महीने में देहरादून गयी थी मगर कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन के कारण वहीं रहने लगी।  आगामी 17 -  18 अक्टूबर को दीक्षा रावत की शादी तय थी तथा मंगलवार देर रात को दीक्षा रावत जाबरी निवासी अवतार सिंह की बुलेरो से क्यूजा घाटी रूद्रप्रयाग के लिए रवाना हुई ! जानकारी के अनुसार वाहन में दीक्षा रावत का भाई अभिषेक व मौली गाँव का ही दूसरा युवक आशीष भी सवार  था! गुरूवार को दीक्षा रावत का शव मिलने से क्यूजा घाटी में मातम पसरा हुआ है! प्रधान योगिता देवी ने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों का रो - रोकर बुरा हाल है।