उतराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल अपने बदरी केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान वापसी में जोशीमठ पहुँचे यहाँ से कार द्वारा तपोवन रवाना हुए।
जहां हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए बीजेपी संगठन के मजबूत स्तंभों में एक bktc के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल के घर पहुँच उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।और स्वर्गीय मोहन प्रसाद को श्रद्धा सुमंन अर्पित किये।बता दें की बदरीनाथ हाईवे पर गत शनिवार को पीपलकोटी के पास सड़क हादसे में क्षेत्र के दो बीजेपी नेताओं की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं वापसी में जोशीमठ हेलीपैड पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती ने प्रेम चन्द्र अग्रवाल को शॉल ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उनके साथ मण्डल ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा जगदीश प्रसाद सती नगरअध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत मौजूद थे।