औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की बढ़ी आमद - संजय कुंवर औली

 संजय कुँवर जोशीमठ की औली हिमालय से ख़ास रिपोर्ट



पहाड़ों में बर्फबारी के बाद आज मौसम सुहावना हो चला, जोशीमठ की सभी ऊँची पहाड़ियों में हिमपात होने से चारों और प्रकृति का सुन्दर और विहंगम दृश्य दिखाइ दे रहा है।


वहीं आज पर्यटकों ने भी खुले मौसम में हिमक्रीड़ा स्थली औली पहुँच जमकर बर्फ का लुफ्त उठाया।शीतकालीन पर्यटन की पहली पसंद जोशीमठ की पहचान इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन के रुप में जानि जाने वाली पर्यटन केन्द्र औली सीजन क़ी दूसरी बर्फबारी के बाद एकबार फिर से सफेद बर्फ की चादर ओढ़े पर्यटकों से गुलजार हो चली है।


यहाँ एशिया की सबसे ऊँची रोपवे से सैलानी औली पहुंचने के साथ 4.1किलोमीटर की खूबसूरत रोप वे राईड से हाथी घोड़ी पालकी सहित उतराखंड की सबसे ऊँचे हिमशिखर माउंट नंदादेवी का दीदार कर रहे हैं। बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की आमद होने से स्थानीय पर्यटन कारोबार से जुड़े युवाओं और होम स्टे संचालकों क़ो भी स्वरोजगार की एक नई उम्मीद जाग गई है।यहाँ स्थानीय युवा औली  गोरसों रूट पर टूरिस्ट को घुमाने के साथ साथ गुलशन टॉप पॉइन्ट तक हॉर्स राईडिंग के साथ डे हाईकिंग करा कर अपनी आजीविका चला रहे है।