औली में मौसम सीजन की दूसरी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले - संजय कुंवर औली

 हिमक्रीड़ा स्थली औली से बड़ी खबर 



मौसम का बदला मिजाज बर्फ से लकदक हुई हिमक्रीड़ा स्थली औली इस हप्ते लगातार दूसरी बार हिम नगरीय औली बर्फ़ के आग़ोश में समाई हुई है। हालांकि बर्फ जादा नहि गिरी है लेकिन मौसम के इस बदले अंदाज़ के चलते आने वाले 48 घण्टों में औली बर्फ से लकदक हो जाएगी! अभी भी औली में 5 इंच से ज्यादा बर्फ़ की मोटी चादर बिछ चुकी है। वहीं गौरसों बुग्याल सहित कुआंरी पास ट्रेकिंग रूट पर जबरदस्त हिमपात होने से ट्रेकरों और बर्फ के शौकिया पर्यटकों के चेहरेवाले खिल गये है।औली में हो रहे हिमपात से यहाँ आगामी फरवरी माह में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स को लेकर आयोजकों औऱ खिलाड़ियों के लिऐ शुभ संकेत नजर आने लगी है।