संजय कुँवर की बदरीनाथ धाम से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट .....
श्री बदरीनाथ धाम में पंचपूजा का चौथा दिन,माँ लक्ष्मी को मिला "श्री "नारायण संग गर्भ गृह में विराजने का निमंत्रण
भू - बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने में अब महज एक दिन शेष है,ऐसे में देव स्थानम बोर्ड के द्वारा श्री धाम के कपाट बंद होने की सभी तैयारी अंतिम चरण में है।आप इन तस्वीरों में खुद देख सक्ते हैं की कैसे बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल बर्फबारी के बीच नंगे पैर पंचपूजा के लिये मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। बर्फबारी में प्रभु नारायण की अडिग आस्था के आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं। यही भू बैकुण्ठ धाम है।बर्फबारी के बाद कड़ाके की शीतलहर में श्री बदरीनाथ जी के पूरे मंदिर परिसर सहित सिंह द्वार को पीले गेंदों के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, वहीं आज बदरी नाथ मंदिर की पंच पूजा के चौथे दिन माँ लक्ष्मी जी का आह्वान किया गया। जिसमें मंदिर के मुख्य पूजारी रावल जी द्वारा भगवान की सखी का वेश धारण कर मां लक्ष्मी को शीतकालीन प्रवास हेतु श्री हरि नारायण संग मंदिर के गर्भगृह में आने का निमंत्रण दिया गया और इस अवसर पर आज कढ़ाई भोग का आयोजन किया गया।अब कल पंच पूजा के आखिरी दिन भगवान नारायण के सखा उद्धव जी और कुबेर जी के विग्रह को भगवान के सानिध्य में बदरीश पंचायत के गर्भ गृह से बाहर लाया जाएगा और माँ लक्ष्मी के विग्रह को शेष शीत काल के लिए भगवान के निकट विराजमान किया जायेगा। एसके साथ ही महाविष्णु बदरीनाथ धाम के कपाट शीत काल हेतु बंद हो जायेगे और कल से श्री नारायण पूजा का दायित्व देवताओं के पास आ जाएगा। जहाँ देव ऋषि नारद जी कल सांय से सभी पूजा अभिषेक सम्पन्न करेंगे।