ब्रेकिंग बदरीनाथ : शीतकाल के लिए आज होंगे बदरीनाथ के कपाट बंद - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

 बदरीनाथ : शीतकाल में छह माह के लिए आज होंगे भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद
सांय 3:35 पर किये जायेंगे धाम के कपाट बंद। लगभग 5 हजार श्रद्धालु धाम में मौजूद। 



बदरीनाथ : समुद्रतल से 10276 फीट की ऊंचाई पर स्थित भू बैकुण्ठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर बाद 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे । पंच पूजाओं का आज होगा आखिरी दिन.साँयकालीन आरती के बाद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द।अब शेष 6 माह तक देवताओं के पास होगा श्री नारायण।पूजा का दायित्व.



उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की ओर से कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं।मंदिर के कपाट बंद करने से पूर्व भगवान नारायण की पंचायत से उनके बालसखा उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी को बाहर लाया जाएगा। इसके बाद मां लक्ष्मी जी  गर्भगृह में श्री हरि नारायण संग विराजमान हो जाएंगी। शीतकाल में छह मास के लिए आज होंगे भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद।
सांय 3:35 पर किये जायेंगे धाम के कपाट बंद! लगभग 5 हजार श्रद्धालु धाम में मौजूद! सुबह से ही कड़ाके की ठण्ड के बावजूद लंबी कतार में दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालु।