दशोली प्रमुख विनीता द्वारा बौंला ग्राम पंचायत में कृषि यंत्र तथा बीज वितरित किया गया। बैठक में विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
चमोली जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही निशुल्क कृषि यंत्र और बीजों के साथ ही कीटनाशक दवाओं का भी वितरण भी किया जा रहा है। रविवार को दशोली प्रमुख विनीता देवी द्वारा बौंला ग्राम पंचायत में किसानों को कृषि यंत्र और कीटनाशक दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभाग के कर्मचारियों के
साथ ही ग्राम सभा के सम्मानित प्रधान, महिला मंगल दल अध्यक्षा, सरपंच, किरूली के प्रधान दिनेश भाटिया, सौरव भाटिया, तथा ग्राम पंचायत के सभी लोग उपस्थित रहे।