चीन सरहद से सटे जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में एक अध्यापक और एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय में हड़कंप।
पिछले दिनों विद्यालय की ओर से सभी छात्रों और अध्यापकों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जिनके सैंपल भरे गए थे। उसके बाद अब धीरे-धीरे सभी लोगों के टेस्ट जांच किए जा रहे हैं। जिसमें प्रथम जाँच रिपोर्ट में अभी तक एक छात्र और एक अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को विद्यालय ने घर पर ही रहने की सलाह दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राजकिशोर ने बताया कि विद्यालय में मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है कोरोनावायरस अन्य छात्रों पर न फैले इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।