केदारनाथ पहुंचे सीएम योगी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। धाम में पहुंचने पर इनके द्वारा बडी संख्या में अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया गया। इस बीच दोनों के द्वारा श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। अभी सीएम योगी व त्रिवेंद्र सिंह रावत सेफ हाउस में साथ बैठे हैं। कुछ समय के पश्चात दोनों श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे।