पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का जोशीमठ औली दौरा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का जोशीमठ औली दौरा आज 
गौचर.कर्णप्रयाग.नंदप्रयाग में कार्यकर्ताओ से करेंगे भेंट.आज रात्रि  विश्राम हेतु पहुँचेंगे सतपाल महाराज जोशीमठ 



जोशीमठ में रविवार क़ो करेंगे पार्टी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता
 रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जोशीमठ में करेंगे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण 
औली में ओपन एअर आईस स्केटिंग रिंक योजना का भी करेंगे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लोकार्पण.साथ ही बदरीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेंसी का निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास।