स्वास्थ्य निदेशालय से चमोली जिले को मिली दो नई एंबुलेंस -  पहाड़ रफ्तार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण निदेशालय, देहरादून से जिला अस्पताल चमोली को दो नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है। इनमें से एक एंबुलेंस को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग तथा दूसरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र थराली में तैनात किया जाएगा। वृहस्पतिवार को प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर गोपेश्वर जिला अस्पताल से रवाना किया। ये दोनों एंबुलेंस एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराई गई है।


दो और एंबुलेंस मिलने के बाद अब जिले में 16 एंबुलेंस हो गई है जिसमें से एक कार्डिक एंबुलेंस भी शामिल है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा इन नई चिकित्सा एंबुलेंस में जीवन रक्षक की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है और एंबुलेंस से पर्वतीय क्षेत्रों में आम जनमानस को उपचार कराने में सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 एमएस खाती सहित जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कार्मिक मौजूद थे।