औली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार - संजय कुंवर की रिपोर्ट

 हिमक्रीड़ा स्थली औली बर्फबारी के बाद हुई गुलजार, कल शनिवार की को शीतकालीन पर्यटन केंद्र औली में जमकर बर्फबारी हुई है। आज खुशनुमा मौसम और चटक धूप में पर्यटक औली की बर्फ़ीली वादियों का दीदार करने पहुँच रहे हैं।सुबह से ही जोशीमठ औली रोप वे में पर्यटकों की भीड़ लग गई है। 

सैलानी रोप वे और चेयर कार से औली सहित बर्फ से सराबोर हिमालयी  श्वेत धवल चोटियों का लुफ्त उठा रहे हैं।औली की स्लोप पर पर्यटक जमकर बर्फ में स्की फन सहित अन्य बर्फानी खेलों का मजा ले रहे हैं, वहीं सड़क मार्ग सी भी काफी पर्यटक औली पहुँच रहे है,बर्फबारी के बाद एक बार फिर से औली पर्यटको से गुलजार हो चला है। औली में पर्यटकों के पहुंचने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले।

Uploading: 2201995 of 2201995 bytes uploaded.