स्कीइंग् एवं पर्वतारोहण संस्थान आईटीबीपी औली भारत तिब्बत बॉर्डर की सुरक्षा के साथ- साथ एडवेंचर एक्टीबिटी और सीमांत क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा का दायित्व बखूबी निभा रही है।
केंद्रीय गृह और खेल मंत्रालय के निर्देशन में आईटीबीपी औली इन दिनों फिट इंडिया स्वच्छता अभियांन चलाया जा रहा है,संस्थान के हिमवीर जोशीमठ प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में माउंटेन बाईकिंग के जरिये पहुँच कर गाँव स्कूलों में जाकर फिट इंडिया और स्वछता भारत का संदेश दे रहे हैं।उर्गम घाटी पहुँच दल ने संस्थान के उप सेनानी और दल प्रभारी ओलंपियन नानक चंद ठाकुर के निर्देशन में ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण और सफाई अभियान में भी भाग लिया।
फिट इंडिया जागरुकता के तहत आज एम एंड एसआई औली आईटीबीपी के हिमवीर साइकिल अभियांन स्वच्छ भारत का संदेश लेकर जैव विविधता से भरी उर्गम घाटी की और रवाना हुआ। अभियांन दल के प्रभारी सहायक सेनानी ओलंपियंन नानक चन्द ठाकुर ने बताया की संस्थान का यह अभियांन 30 दिसंबर 2020तक जारी रहेगा।