क्रिकेट क्लब ढौडिक बना फाइनल विजेता और महाकाल घिमतोली उपविजेता - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ: कार्तिकेय किक्रेट कमेटी ग्वांस घिमतोली के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में तुंगेश्वर  किक्रेट क्लब ढौडिक विजेता व महाकाल किक्रेट क्लब सिमारताल घिमतोली उपविजेता रहा ! आयोजक मण्डल द्वारा दोनों टीमों सहित प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित 

किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता बल्देव सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में भी युवाओं का रूझान किक्रेट के प्रति बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जी आई सी घिमतोली के खेल प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सामूहिक प्रयासों से किया जायेगा। विशिष्ट अथिति वीर बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत 20 नवम्बर से शुरू हुआ था तथा दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा सहित विभिन्न  क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने किक्रेट प्रतियोगिता में भाग लिया। कमेटी अध्यक्ष लव नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 42 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाना सराहनीय पहल है।


 प्रतियोगिता में महाकाल किक्रेट क्लब सिमारताल  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9  विकेट खोकर 135  रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए ने  तुंगेश्वर किक्रेट क्लब ढौडिक ने  19:2 ओवर में 4 विकेट खोकर रनों पर लक्ष्य को हासिल किया। इस मौके पर कुशलानन्द वशिष्ठ, सुधीर नौटियाल, कमेटी उपाध्यक्ष संजय नेगी, सचिव सूरज नेगी, कोषाध्यक्ष पंकज नेगी, मीडिया सलाहकार महेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी, उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच बीरेंद्र सिंह नेगी, शिवराज नेगी, उदय नेगी, सूरज नेगी, पवन नेगी, बीरेन्द्र सिंह नेगी, चयन सिंह नेगी, चन्दन सिंह नेगी, दीपक नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, धर्मेन्द्र नेगी, बलवन्त नेगी, महिपाल नेगी, अनिल नेगी, तेज सिंह , प्रेम लाल, आशुतोष, रिषभ, कर्ण, गौरव, सुमित, प्रियासु,सुनीता देवी, राजेश्वरी, सुमन देवी तनुष्का, सपना, प्रिया , सुनील लाल, बिरेष कुमार सहित कई प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।