केदारघाटी में बदला मौसम, शीतलहर से बचाव के लिए लोगों ने लिया अलाव का सहारा - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बीती रात्रि से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है! निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए विवश हो गये हैं! 

सम्पूर्ण केदार घाटी में अत्यधिक ठंड महसूस होने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।आने वाले कुछ घन्टों में मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो सीमान्त गांवों में बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है! बता दें कि केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बीती रात्रि से बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है। सम्पूर्ण केदार घाटी के शीतलहर की चपेट में आने से जन जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है। केदार घाटी के सीमान्त क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड महसूस होने से ग्रामीण घरों में कैद रहने के लिए विवश बन गये हैं! ग्रामीणों के घरों में कैद रहने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापारियों के व्यापार असर देखने को मिला। आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो पवालीकांठा, त्रियुगीनारायण, तोषी, गौरीकुण्ड, मनणामाई, पाण्डवसेरा, मदमहेश्वर ,गौण्डार, नानौ,बिसुणीताल, चोपता, दुगलविट्टा, कार्तिक स्वामी, चौमासी सहित सीमान्त क्षेत्रों में मौसम की दूसरी बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है! ग्रामीण त्रिलोक रावत ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड महसूस की जा रही है। ग्रामीण मदन भटट् ने बताया कि निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने से सम्पूर्ण भूभाग शीतलहर की चपेट में आ गया है! अंकुश सकलानी ने बताया कि अत्यधिक ठंड महसूस होने के कारण मुख्य बाजारों में व्यापारी अलाव के सहारे दिन व्यतीत करने को विवश हो गये है! दिलवर नेगी, महावीर नेगी ने बताया कि आने वाले कुछ घन्टों में मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो सीमान्त क्षेत्रों में बर्फबारी की सम्भावना बनी है।