ऊखीमठ : क्यूजा घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के भणज - अखोडी 3:5 किमी मोटर मार्ग पर खोदे गये पैचों के खुला छोडे़ जाने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को जान जोखिम डालकर आवाजाही करने पड़ रही है साथ ही बरसात के समय क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों व पुस्तों का निर्माण न होने से मोटर मार्ग पर वाहनों से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से बार - बार मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग तो की जा रही है मगर विभागीय अधिकारी ग्रामीणों ने फरियाद सुनने को राजी नहीं हैं।
जानकारी देते हुए अखोडी गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के भणज - अखोडी मोटर मार्ग निर्माण के बाद ही विवादों में रहा है विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण मोटर मार्ग गढ्डों में तब्दील हो गया था। विगत दिनों विभाग द्वारा मोटर मार्ग पर पैंच भरने के उद्देश्य से मोटर मार्ग पर बने गढ्डों की खुदाई तो की गयी मगर आज तक पैचों के खुला छोड़ने से मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है। जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग पर बरसात के समय क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों व पुस्तों का निर्माण न होने से वाहन स्वामियों को जान हथेली पर रख कर सफर तय करना पड़ रहा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि नेगी ने बताया कि मोटर मार्ग के किनारे बनी नालियों की निकासी न होने से कई मकानों व गौशालों को खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पैच भरने का कार्य विगत दिनों बारिश होने के कारण शुरू नहीं हो पाया, मौसम साफ होते ही पैच भरने का कार्य शुरू किया जायेगा।