संजय कुँवर औली
पर्यटन स्थली औली से बड़ी खबर
हिम वर्षा के बगैर होगा अलविदा 2020 वेलकम 2021के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार विंटर डेस्टीनेशंन औली,सतरंगी टेंटों से सराबोर हो चुकी पर्यटन स्थली औली। होटल,लॉज,होम स्टे हुए फुल।टैंटों में भी नही मिल रही जगह।औली में शीतकालीन पर्यटन अपने शबाब पर है,आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह औली गोरसों बुग्याल की सुरम्य वादियों में पर्यटक खुशी से थिरक रहे हैं।ये जश्न आगे जनवरी माह तक जारी रहने की उम्मीदें हैं। हजारों की तादाद में सैलानी पहुँचे हैं औली,गोरसों,कुवारीं बुग्याल की हँसी वादियों का लुफ्त उठाने।