जोशीमठ प्रखण्ड के लक्ष्मण गँगा घाटी के पुलना गाँव में भालू का जबरदस्त आतंक फैला हुआ है.जिसकी चलते पुलना गाँव के ग्रामीण दिन ढलते ही घरों में कैद होने को मज़बूर हैं.आलम ये है की अब भालूओं का झुण्ड सीधे गाँव में बेखौफ दस्तक देने लग गया है.पुलना गाँव के ही एक युवक संतोष चौहान को भालू ने उस वक्त घायल कर दिया जब वह घर के आँगन में शोरगुल सुन दरवाजा खोल बाहर निकला तभि दरवाज़े के ठीक सामने घात लगाए बैठे भालू ने युवक पर झपट्टा मार उसकी शरीर पर कई जख्म कर डाले घायल युवक को किसी तरह जोशीमठ CHC ईलाज हेतु लाए गया है.जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेन्टर भेज दिया गया है.इस घटना के बाद पुलना गाँव के ग्रामीण काफ़ी सहमे हुए हैं.और ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ वन विभाग से भालूओं से निजात दिलाने की माँग की है।
पुलना गांव में भालू का आतंक, युवक को किया घायल - संजय कुंवर जोशीमठ