नववर्ष 2021 में पर्यटकों से गुलजार रहा औली - संजय कुंवर औली जोशीमठ

विंटर डेस्टीनेशंन औली,गोरसों बुग्याल रहे नव वर्ष 2021 के पहले दिन पर्यटकों से रहे गुलजार

संजय कुँवर औली जोशीमठ

पर्यटन नगरी औली और  जोशीमठ में रही 31st और नये साल के स्वागत की धूम, हजारों पर्यटकों से गुलजार हुई शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में सर्द हवाओं के साथ नये साल के जश्न में मध्य रात्रि तक खूब थिरकते रहे पर्यटक।

दिन भर औली खुले मौसम और चटक धूप में हिमालय का दीदार कर रहे आज नये साल के दिन भी बड़ी भीड़ औली में गोरसों, कुंवारी बुग्याल में वर्ष 2020 को अलविदा करने के लिए पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुँची। जहाँ पूरे दिन सैलानियों ने खूबसूरत प्रकृति के नजारों का लुफ्त उठाया,जोशीमठ में भी आतिशबाजी के साथ पर्यटकों ने नये साल का स्वागत किया। जोशीमठ औली रोड रात भर पाले के बावजूद पर्यटकों के वाहनों से विजी रही, जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार जाम में फंसी नजर आई, वहीं दूसरी तरफ सेलंग घाटी और उर्गम घाटी के भेंटा भरकी के जंगलों में शरारती तत्वो द्वारा आग लगा दी। जिसे पूरे दिन और रात तक यहाँ ग्रामीणों ने आग बुझाने पर काटी।