आंगनवाड़ी गुलाबराय में बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान की बैठक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 ऊखीमठ : आंगनबाड़ी केन्द्र गुलाबराय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत किषोरी बालिकाओं हेतु संवेदनीकरण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें किषो बसरियों को विभागान्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं नन्दा गौरा योजना, प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन इत्यादि की जानकारी दी गयी। उन्हें यह भी बताया गया कि नन्दा गौरा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कोविड महामारी के कारण 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2021 कर दी गयी है। जिसमें पात्र बालिकाएं उक्त तिथि तक आवेदन कर सकती हैं।




 कार्यक्रम में सुपरवाइजर शारदा रानी द्वारा बालिकाओं से सम्बन्धित पोषण स्वास्थ्य हेल्प लाइन नम्बर इत्यादि की जानकारी दी गयी। क्षेत्रीय सुपरवाइजर देवेश्वरी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचने हेतु सावधानियाँ एवं सुझाव दिये गये, तथा बताये गये विषयों पर बालिकाओं हेतु क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 26 किषोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कंचन शर्मा पाली, नरेष शर्मा गुलाबराय के नव जन्मित कन्या परिधि का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। बच्ची की माता को टीकाकरण, स्वस्छता एंव सर्दीयों में बच्ची की देखभाल विषयक जानकारी सुपरवाइजर हंसा ठुगन्ना के द्वारा दी गयी, जवजन्मित बच्ची हेतु 01 बैबी किट एवं गर्म कपडे उपहार स्वरुप दिये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि सुश्री शैली प्रजापति के द्वारा की गयी। आंगनवाड़ी केन्द्र गुलाबराय की आंगनवाडी कार्यकत्री दिगम्बरी एवं आंगनबाडी सहायिका राजेष्वरी को प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना एवं नन्दा गौरा योजनान्तर्गत पात्र सभी लाभार्थियों के फार्म भरवाने के निर्देष दिये गये। कार्यक्रम में क्षेत्र की वार्ड मेंबर रुकमणी भण्डारी भी उपस्थित रही। उनके द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इसी प्रकार के अन्य विविध कार्यक्रम समय-समय पर कराये जाने का विभाग से अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में कुल 33 बालिकाओं/महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, सभी को मास्क का भी वितरण किया गया।