छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन  

भारतीय स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के समापन के अवसर पे लोन मेला का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पे जिला उद्योग केंद्र, महाप्रबंधक  हरीश चंद्र हटवाल द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को रोजगार मेले की जानकारी दे गई। 



 

साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक एस के शर्मा ने बैंकों की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। लोन के विषय में जानकारी दी कि सभी को भविष्य में बैंकों से सही लेन देन और अपने खातों को सुचारु रूप से चलने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन एसबीआई आरसेटी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रशिक्षुओं से आग्रह किया गया कि किसी भी व्यवसाय एवं स्वरोजगार स्थापना में बैंकिंग अपनी अहम भूमिका निभाती है। भविष्य में सभी को अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान मार्केट सर्वे, उद्यमिता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,  मोटिवेशन और  विभिन्न खेलों के माध्यम से   व्यवसाय  की  महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। समापन के अवसर पर  आरसेटी प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप नेगी, संगीता कपरवान सहित सूरजी देवी, प्रियंका, जीतपाल,  वीरेंद्र, सहित अन्य उपस्थित थे।