गुलाबराय से बदरीनाथ हाईवे पेट्रोल पंप तक निकाली राम रथयात्रा - लक्ष्मण नेगी रूद्रप्रयाग

 श्री राम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान जिला समिति एवं संघ परिवार के मार्गदर्शन में  11  जनवरी  को रुद्रप्रयाग नगर के गुलाब राय मैदान से लेकर मुख्य बाजार होते हुए बद्रीनाथ मार्ग  पेट्रोल पंप तक  श्री राम रथ यात्रा  झांकी निकाली गई । इस में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने  बढ़  चढ़कर भाग लिया ।अभियान के जिला प्रमुख श्री दयाल सिंह रावत जी ने कहा है कि यह अभियान 15 जनवरी से 5 फरवरी तक पूरे देश में चल रहा है । जिसमें हम सभी हिंदुओं का बड़ा सौभाग्य है कि लगभग 472 वर्षों के संघर्ष के पश्चात हमारे आराध्य श्री रामचंद्र जी का जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है । जिसमें सभी लोगों को श्रद्धा से स्वैच्छिक सहयोग कर भगवान श्री राम जी का संदेश जन जन तक पहुचाना है। 


इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जन के मन में  राम के प्रति श्रद्धा का भाव तथा  समाज के अंतिम छोर तक सद्भावना , एकता व व्यवहारिकता को आगे बढ़ाने का योगदान हो । यही रामराज्य की परिकल्पना है तथा यही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है । कार्यक्रम में  उच्च शिक्षा ,दुग्ध एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत जी  , जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी , रुद्रप्रयाग विधायक  भरत चौधरी  जी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह जी ने भी शिरकत की । इस कार्यक्रम में श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान समिति के उपाध्यक्ष  विपिन सेमवाल जी ,राजेंद्र पंवार जी ,जिला अभियान प्रमुख दयाल सिंह रावत जी ,सह अभियान प्रमुख कालिका प्रसाद सेमवाल जी , कोषाध्यक्ष  सचिदानंद नोटियाल जी , सदस्य उमाकांत  वशिष्ठ जी ,सह विभाग संघ चालक भजन सिंह खत्री जी ,विभाग कार्यवाह प्रह्लाद जी जिला संघ चालक तेजपाल खत्री जी , जिला कार्यवाह जगदीश जग्गी  जी ,जिला प्रचारक सोमनाथ जी ,जिला शारीरिक प्रमुख राकेश नोटियाल जी , जिला सह शारीरिक प्रमुख रोशन झा जी ,जिला विद्यार्थी प्रमुख अजय कपरवान जी ,हिन्दू जागरण मंच जिला  अध्यक्ष केशव नौटियाल 


जी  तथा संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओ के साथ साथ भाजपा के जिला महामंत्री विक्रम कंडारी जी, अनूप सेमवाल जी ,भाजपा के वरिष्ठ वाचस्पति सेमवाल जी , विजय कपरवान जी , चंडी प्रसाद भट्ट जी ,दिनेश   बगवाड़ी जी , नागेन्द्र पंवार ,भारत भूषण भट्ट जी, कुलबीर रावत जी ,,अजय सेमवाल जी ,कुँवरी बर्त्वाल जी, विकास डिमरी जी , दरम्यान जख्वाल जी ,त्रिलोक रावत जी,भूपेन्द्र भंडारी जी, वेद प्रकाश जमलोकी जी , घनश्याम पुरोहित जी ,विजय लक्ष्मी पंवार जी ,सुमन जमलोकी जी , रीना बिष्ट जी, उमा आर्य जी शालिनी गोस्वामी जी ,,रेखा पटवाल जी पार्वती गोस्वामी जी ,,पंकज कपरवान जी ,सुनील नोटियाल जी, जिला मीडिया प्रभारी  सतेन्द्र बर्त्वाल जी ,,सभी मंडलों के मंडल, अध्यक्ष , जिला एवं मंडलो के सभी पदादिकारी ,भाजपा समर्थित सभी निर्वाचित पदादिकारी एवं सभी वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ  कार्यकर्ता उपस्थित थे ।