औली : राष्ट्रीय शीतकालीन खेल और खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग(J&K) उतराखंड राज्य स्कीइंग टीम का ट्रायल औली में सम्पन
संजय कुँवर जोशीमठ औली
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स 2021और खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए उतराखंड राज्य स्कीइंग टीम का चयन ट्रायल सम्पन्न।औली की नंदादेवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप की बर्फ़ीली ढलानों पर सम्पन्न हुई।
जूनियर नेशनल विंटर गेंम्स ट्रायल, अंडर 14 से लेकर अंडर 21कैटेगिरी वर्ग में एथलीटो ने स्कीइंग और स्नो बोर्ड नेशनल ट्रायल में भाग लिया और दिखाये नेशनल विंटर गेम्स में राज्य टीम हेतु जगह बनाने के लिए अपना दमखम,आगामी फरवरी माह के 8फरवरी से 15 फरवरी तक जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले इन दोनों राष्ट्रीय स्तर की विंटर स्पोर्ट्स के लिए ये ट्रायल औली में आयोजित किया गया है।स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन चमोली द्वारा सभी खिलाडियों का ट्रायल सम्पन्न करा दिया गया है। वहीं ट्रायल के बाद बेहतर समय देने वाले एथलिटों का अंतिम चयन लिस्ट भी तैयार हो गई है।स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के विवेक पंवार ने बताया की जूनियर नेशनल विंटर गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स दोनों एक ही जगह एक ही राज्य की मेजबानी में हो रहे हैं।
इसलिए ट्रायल लेने के बाद एथलिटों की लिस्ट बेस्ट टाईम के साथ बनी हुई है।मेजबान राज्य द्वारा जितने एथलीट बुलाये जायेंगे उतने खिलाडियों को ही नेशनल विंटर गेम्स में भेजा जायेगा।उन्होंने बताया की खेलो इंडिया विंटर गेम्स में काफी स्पर्धा होनी है। लेकिन होस्ट स्टेट पर निर्भर होगा की वो खेल के बजट के हिसाब से कितने सदस्यों का दल इन खेलों में बुलाने में समर्थ है,फिल्हाल एसोशिएसन द्वारा इन खेलों के लिए ट्रायल सम्पन करा दिया गया है।सभी खिलाडियों को गुलमर्ग नेशनल विंटर गेम्स 2021के लिए औली में बेहतर कोच के साथ ट्रेनिंग कैंम्प आयोजित कराने के लिए एसोशिएशन अपने स्तर पर सरकार और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन उतराखंड से मिलकर स्कीयरों के ट्रेनिंग हेतु ठोस प्रयास कर रही है।