आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु श्री राम जन्म भूमि निर्माण समर्पण अभियान समिति के द्वारा सतेराखाल मंडल के अन्तर्गत सतेराखाल न्याय पंचायत की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल में आहूत की गई ।
इस अवसर पर वैठक में जिला बौद्धिक प्रमुख एवं इस कार्यक्रम के जिला अभियान प्रमुख दयाल सिंह रावत व जिला प्रचारक सोमनाथ ने 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया । एवं वैठक में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समाज से सहयोग के लिए ग्राम स्तर पर अभियान के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया गया। बैठक में मंडल अभियान प्रमुख गंभीर बिष्ट जी , जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल जी , मंडल अभियान सह प्रमुख विक्रम पैलड़ा जी , हिसाब प्रमुख प्रेम सिंह नेगी जी ,मायकोटी न्याय पंचायत अभियान प्रमुख सचेन्द्र रावत जी ,ग्राम प्रधान नारी दयाल सजवाण जी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल जी ,अध्यक्ष नारी मंदिर समिति दीक्षराज रावत जी , सरस्वती शिशु मंदिर सतेराखाल प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत जी, आचार्य राजेन्द्र दरमोड़ा जी, बृजमोहन बिष्ट जी, विनोद डिमरी जी, एकल विद्यालय खतेणा के आचार्य ज्योति देवी जी, दिलदेई देवी, मनोहर खत्री जी, विक्रम जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक प्रेम सिंह नेगी जी व संचालन न्याय पंचायत अभियान प्रमुख प्रकाश वीर नेगी जी ने किया।