नए साल की पहली बर्फबारी से हिमालयी पहाड़ियां बर्फ से हुई लकदक - संजय कुंवर की रिपोर्ट

 पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग के ओरेंज अलर्ट की चेतावनी सटीक साबित हुई, सीमांत जोशीमठ प्रखण्ड में बदला मौसम का मिजाज,ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में हो रही साल की पहली बर्फबारी,हाथी घोड़ी पालकी सहित दर्जनभर उच्च हिमालयी हिम शिखर हुए बर्फ से लकदक् बदरीनाथ धाम में इस नये साल का पहला और जबरदस्त  हिमपात जारी है।


पूरी अलकनंदा और धौली गंगा घाटी बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में है,हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी सन वेली सहित चेनाप वेली,द्रोणागिरि घाटी,के दर्जनों गाँव बर्फबारी से हुए सराबोर,नगर क्षेत्र में अभी गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ रही पड़ रही ही कड़ाके की सर्दी,हल्की बारिश से और बर्फ़ीली हवाएं हुई तेज,औली में पर्यटकों को है बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार,जो आज रात हिमपात होने की बड़ी उम्मीद से औली और जोशीमठ में डेरा डाले हुए है, अच्छी खबर ये मिल रही है की औली में बर्फबारी शुरू हो गई है।