औली : स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली ने सादगी से मनाया विश्व हिम दिवस
संजय कुँवर औली जोशीमठ
इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली में आज FIS वर्ल्ड स्नो "डे" की रही धूम,खुले आसमान और चटक धूप के बीच औली गोरसों बुग्याल में पर्यटकों के लिए डे हाईक और स्कीइंग का बड़ा रोमांच,स्नो डे हाईकिंग और बर्फ पर जमकर लुफ्त उठाना दसवें "वर्ल्ड स्नो डे"का मुख्य आकर्षण रहा।
बता दें कि इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशंन के तत्वाधान में हर वर्ष यूरोप और एशिया के उन देशों में जहाँ हिमपात होता है वहाँ यह एनुवल स्नो फेस्टिबल मनाया जाता है। विंटर डेस्टिनैशन औली को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए FIS संस्था द्वारा पहला वर्ल्ड स्नो डे की मेजबानी 2010-11में औली को दी थी। इस स्नो डे का मुख्य उदेश्य है बच्चों को बर्फ की तरफ आकर्षित कराना,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली और एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ,आईस स्केटिंग एसोसिएशन जोशीमठ चमोली से जुड़े सदस्यों नें संयुक्त रूप से इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन के तत्वाधान में हिमक्रीड़ा स्थली औली में कोरोना संकट के चलते इसबार सादगी से विश्व हिम दिवस का दसवाँ संस्करण मनाया गया।
इस अवसर पर औली और गोरसों बुग्याल में पर्यटकों स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और खासकर बच्चों को बर्फ और बर्फ़ानी खेलों के बारे में अवगत कर उन्हे बर्फ़ीले खेलों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने बच्चों को हर वर्ष इस वार्षिक स्नो फेस्टिबल में भाग लेने के लिये प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान पर्यटकों को एसोसिएशन द्वारा स्कीइंग उपकरण और स्की लेसंन, स्नो केंम्पिंग,एक्टिविटी में "वर्ल्ड स्नो डे" स्पेशल डिस्काउंट भी दिया गया,इस अवसर पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार,एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के सचिव संतोष कुंवर, रविंद्र कंडारी,विक्रम रावत, भावना कंडारी,अभिषेक,रविंद्र मार्तोलिया,कुलदीप रावत,शम्मि,सहित आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।