जोशीमठ: सीमांत प्रखण्ड में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त औली में साल का पहला हिमपात,ऊँचाई वाले इलाके हुए बर्फ से लकदक्
मौसंम विभाग का 2200मीटर से ऊँची क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में सही साबित हो रहा है।यहाँ के ऊँचाई वाले स्थानों पर देर रात से बर्फबारी हो रही है, जोशीमठ नगर क्षेत्र में सुबह से लगातार बारिश की बौछारे पड़ रही तो हिम क्रीड़ा स्थली औली में लम्बे इंतजार के बाद आज जमकर हिमपात हो रहा है।तो बदरी पुरी भी कल से बर्फ के आगोश में समाई हुई है,बर्फबारी और बारिश के चलते पूरी सीमांत जोशीमठ घाटी कड़ाके की शीत लहर की चपेट में आ गई है।
फिलहाल जोशीमठ प्रखण्ड में कड़ाके की ठण्ड और ठिठुरंन चरम पर है,अभी टीवी टावर सुनील तक इस साल की पहली और हल्की बर्फ बारी हो रही है,जिससे क्षेत्र के सेब बागवानों के माथे से चिंता की लकीरें छटने लगी है।औली में हिमपात देखने आये पर्यटकों को बर्फबारी किसी तोहफे से कम नही है।