उषाडा बी टीम ने सेमीफाइनल मैच जीत फाइनल में बनाई जगह - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 ऊखीमठ : नव युवक मंगल दल सारी के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह की पुण्य स्मृति में किक्रेट प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा बी विजेता व भैरवनाथ किक्रेट क्लब करोखी उपविजेता रहे। 

मंगलवार को किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। किक्रेट प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच का उदघाटन करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिताएं भव्य रूप लेने लग गयी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिता को भव्य रूप देने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व वन पंचायत सरपंच मुरली सिंह नेगी ने कहा कि सारी गाँव में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में सभी टीमों ने लगन व निष्ठा से प्रतिभाग किया।किक्रेट प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में भैरवनाथ किक्रेट क्लब करोखी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा ने 10:2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।


 वहीं दूसरी ओर हूण्हू गाँव में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में किक्रेट का खेल युवाओं का अभिन्न हिस्सा बन गया है।उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को एक मंच पर आने का आवाह्न  किया। इस मौके पर आयोजक जसवीर सिंह नेगी, अध्यक्ष अरविन्द सिंह नेगी, उपाध्यक्ष अंकित नेगी, सचिव सचिव अमरीष रावत, कोषाध्यक्ष अशोक भटट्, नयुमद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भटट्, प्रधान कुवर सिंह बजवाल , प्रदीप बजवाल, गजपाल भटट्, सुबोध नेगी, सोहन सिंह बिष्ट, जितेन्द्र भटट्, उपेन्द्र भटट्, नितिन नेगी, अर्जुन बजवाल, अंकित रौथाण, सुमित पटवाल, आशीष पटवाल, मुकेश राणा, दीवान सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, भरत भटट् मौजूद रहे।