बर्फबारी के बाद बदरीनाथ - माणा हाईवे खोलने में युद्धस्तर से जुटा बीआरओ - संजय कुंवर बदरीनाथ

संजय कुँवर बदरीनाथ धाम 

भारी बर्फबारी के बाद अब बदरीनाथ नेशनल हाईवे के आखिरी छोर बदरीनाथ माणा तक BRO की पूरी टीम सड़क से बर्फ हटाने में मुस्तैदी से जुटीं हुई है।BRO की मशीनें हनुमान चट्टी से आगे रडांग बैंड,पागल नाला,कंचन नाला,से माणा तक  सड़क से बर्फ हटाने में लगी है।बता दें की बदरीनाथ धाम में शीत काल में कपाट बंदी के बाद भी सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील माणा बॉर्डर की की सुरक्षा को देखते हुए चौकियों पर तैनात सेना के जवानों के लिए राशन रशद आपूर्ति सहित अन्य जरूरतों को देखते हुए सड़क को 24घण्टे खोलने की जरूरत होती है।


जिस काम को BRO  बखूबी निभा रहा है,आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में कैसे बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बाद सड़क से बर्फ हटाते हुए नजर आ रहे हैं। BRO के जाबांज कर्मी और अधिकारी,यहाँ पलपल बर्फ में हिम स्खलंन और बर्फ़ीली बवंडर का खतरा होता है। लेकिन जान जोखिम में डाल कर ये हिमवीर BRO के कर्मवीर योद्धा नेशनल हाई वे से बर्फ हटा कर मार्ग सुचारु करने में लगे हुए है।