औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ

 औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल 

संजय कुँवर जोशीमठ 

फिल्म और टीवी जगत के जाने माने अभिनेता और टीवी के चर्चित मेगा सीरियल "कहीं तो होगा" फेम राजीव खंडेलवाल अभिनय के साथ  - साथ पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे से जुड़े एक पहाड़ी कांसेप्ट के तहत इन दिनों उतराखंड के दौरे पर हैं। वहीं इसी दौरान अभिनेता राजीव खंडेलवाल सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के पौराणिक नरसिंह मंदिर और पर्यटन स्थली औली भ्रमण पर पहुँचे,उन्होंने औली की 


सुंदर वादियों को अपने कैमरे में कैद कर उन्होंने औली की स्लोप पर स्कीइंग का लुफ्त भी उठाया।और औली स्लोप पर  ट्रेनिंग ले रहे ITBP के हिमवीर जवानों का हौसला भी बढ़ाया। वहीं पर्यटकों ने अभिनेता खंडेलवाल  के साथ खूब सेल्फीयां भी खींची,इसके बाद अभिनेता राजीव खंडेलवाल नरसिंह मंदिर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने मंदिर के इतिहास और निर्माण संबंधित जानकारी जुटाई। दरअसल रगरग में गंगा (एक निर्मल अविरल यात्रा) नाम से  उनकी टीम नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चमोली जिले के 11 गांवों के कलस्टर के कार्यों और शुद्ध पहाड़ी ऑर्गेनिक उत्पादों को नई पहचान देने के उदेश्य लेकर उतराखंड के सीमांत क्षेत्र में पहुंची है।



इसी को लेकर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया  के द्वारा किए गए कामों की सराहना की तथा यहां की महिलाओं के मेहनत की भी खूव प्रशंसा की। यहां के रहन - सहन, लोगों के बारे में तथा आर्गेनिक उत्पादों के बारे में जिज्ञासा व्यक्त की।